दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएम केसीआर ने की केंद्र को घेरने की तैयारी, प्रशांत किशोर का किया बचाव - धान खरीद का मुद्दा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (CM KCR) ने केंद्र सरकार को धान खरीद के मुद्दे पर घेरने की तैयारी कर ली है. साथ ही उन्होंने पार्टी की ओर से राष्ट्रीय राजनीति को संभालने के लिए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मदद लेने की अपनी मंशा पर मुहर लगाई है.

CM KCR
CM KCR

By

Published : Mar 22, 2022, 9:56 AM IST

Updated : Mar 22, 2022, 1:48 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (CM KCR) ने राष्ट्रीय राजनीति में अपनी दखल बनाने के चौतरफा मोर्चा खोल दिया है. एक ओर उन्होंने केंद्र सरकार को धान खरीद के मुद्दे पर घेरने की तैयारी की है तो दूसरी ओर राष्ट्रीय राजनीति में सलाह के लिए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मदद लेने का फैसला किया है.

टीआरएसएलपी की बैठक के बाद सीएम केसीआर ने स्पष्ट किया कि अगर केंद्र धान खरीद पर सहमत नहीं होता है तो हम तेलंगाना आंदोलन की तरह आंदोलन करेंगे. उन्होंने बताया कि तेलंगाना के मंत्रियों और सांसदों का एक समूह मंगलवार को केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करेगा. साथ ही, केंद्र सरकार को पंचायत के प्रस्ताव भी भेजे जाएंगे. इसके अलावा मंडल, जिला परिषदों, नगर पालिकाओं और बाजार समितियों के प्रस्ताव भी केंद्र को भेजे जाएंगे.

वीडियो में सीएम केसीआर

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने पूरे देश में 'एकल अनाज' खरीद प्रणाली लागू करने की मांग की. उन्होंने कहा कि 'वन नेशन-वन राशन' कहने वाली केंद्र सरकार को अनाज खरीद में भी 'वन नेशन-वन प्रोक्योरमेंट' नियम अपनाना चाहिए. तेलंगाना के सीएम ने बताया कि इस बार यासांगी में 35 लाख एकड़ अनाज की कटाई होगी. केसीआर ने बताया कि इस बार क्रॉप रोटेशन के तहत करीब 25 लाख एकड़ की कटौती की गई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार फसल खरीदने के लिए तेलंगाना में भी उसी नीति लागू करे, जिसे वह पंजाब में अमल कर रहे हैं.

प्रशांत किशोर के साथ टीआरएस के जुड़ाव का भी सीएम केसीआर ने बचाव किया. बता दें कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में रणनीति बनाने के लिए केसीआर ने पीके यानी प्रशांत किशोर के साथ काम करने का फैसला किया है. तेलंगाना के सीएम ने कहा कि क्या यह गलत है अगर मैं पीके के साथ काम करूंगा. उन्होंने दावा किया किपीके पैसे के लिए काम नहीं करेंगे बल्कि देश के प्रति प्रतिबद्धता के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि उन्होंने पीके को राष्ट्रीय राजनीति में प्रभावी ढंग से काम करने के लिए आमंत्रित किया है. प्रशांत किशोर ने विभिन्न पार्टियों के लिए 12 राज्यों के चुनाव में काम किया है. उन्होंने तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, एपी और अन्य राज्यों में काम किया. यहां तक कि उन्होंने बीजेपी के लिए भी काम किया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम के. चंद्रशेखर राव में तेलंगाना में जल्द विधानसभा चुनाव कराने के अटकलों को खारिज कर दिया. उन्होंने बताया कि पहले हम हम जरूरत के मुताबिक जल्दी चुनाव करवाते थे. सीएम ने दावा किया कि 3 अलग-अलग कंपनियों के सर्वे पर आधारित रिपोर्ट के मुताबिक टीआरएस राज्य विधान सभा में 95 से 105 सीटों तक जीतेगी.

'द कश्मीर फाइल्स' पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम केसीआर ने कहा कि केंद्र सरकार इसके जरिये लोगों में धार्मिक भावना भड़काने की कोशिश कर रही है. कश्मीर पंडितों का भी कहना है कि उन्हें इस फिल्म से न्याय नहीं मिला. बीजेपी इस फिल्म के जरिए ज्यादा से ज्यादा वोट हासिल करने की कोशिश कर रही है. लोगों में नफरत फैलाने की साजिश की जा रही है. भाजपा शासित राज्यों में सरकारी कर्मचारियों को छुट्टियां देकर इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में भेजा जा रहा है.

पढ़ें : LPG Price: एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये हुआ महंगा, जाने नई दरें

Last Updated : Mar 22, 2022, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details