दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

KCR in Delhi: केंद्र को दिया 24 घंटे का 'अल्टीमेटम', कहा- नई कृषि नीति लाओ, वरना हटा देंगे

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने नए कृषि कानूनों को लेकर केंद्र पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने चावल खरीद मामले को लेकर नई दिल्ली में धरना दिया और केंद्र के सामने एक नई कृषि चुनौती पेश की. इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत भी धरने का समर्थन करने पहुंचे.

KCR
केसीआर

By

Published : Apr 11, 2022, 3:04 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 5:47 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार की धान खरीद नीति (Paddy Procurement Policy) के खिलाफ प्रदर्शन तेज करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Telangana CM K Chandrashekhar Rao) ने राज्य से धान खरीद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को जवाब देने से लिए 24 घंटे का समय दिया है. राव ने केंद्र सरकार के जवाब नहीं देने पर देश भर में विरोध करने की धमकी दी है.

केसीआर ने दिल्ली के तेलंगाना भवन में तेलंगाना राष्ट्र समिति (Telangana Rashtra Samithi) के नेताओं के साथ धरना दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सचेत करने के अंदाज में कहा कि हमारे किसानों की भावनाओं के साथ मत खेलिए, उनके पास सरकार गिराने की ताकत है. उन्होंने कहा कि किसान भिखारी नहीं हैं और उनके पास अपनी पैदावार के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) मांगने का अधिकार है.

नहीं तो देशभर में प्रदर्शन:राव ने कहा कि मैं मोदी जी और (उपभोक्‍ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री) पीयूष गोयल जी से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि धान की खरीद पर राज्य की मांग का 24 घंटे में जवाब दें. इसके बाद, हम फैसला करेंगे. उन्होंने कहा कि यदि केंद्र जवाब नहीं देता है, तो देशभर में प्रदर्शन और तेज किए जाएंगे. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने भी यहां एक दिवसीय धरने में मुख्यमंत्री के साथ एकजुटता व्यक्त की.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव

चावल खरीद का मुद्दा:यह 2014 में तेलंगाना में सत्ता में आने के बाद से टीआरएस की दिल्ली में पहली विरोध रैली है. पार्टी के सांसद, विधायक और सभी कैबिनेट मंत्री धरने पर बैठे. तेलंगाना सरकार केंद्र से मांग कर रही है कि वह मौजूदा रबी मौसम राज्य से उसना (सेला) चावल खरीदे, लेकिन केंद्र का कहना है कि कि वह केवल कच्चा चावल ही खरीद सकता है और वह उसना चावल नहीं खरीद सकता क्योंकि इसका भारत में बड़े पैमाने पर खाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता है.

दिल्ली में धरना देते तेलंगाना सीएम केसीआर व किसान नेता राकेश टिकैत

यह भी पढ़ें- सीएम केसीआर ने की केंद्र को घेरने की तैयारी, प्रशांत किशोर का किया बचाव

केसीआर ने कहा कि तेलंगाना अपना अधिकार मांगता है. मैं पीएम से एक नई कृषि नीति बनाने के लिए कहना चाहता हूं. हम इसमें योगदान भी देंगे. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको हटा दिया जाएगा और नई सरकार एक नई एकीकृत कृषि नीति बनाएगी.

Last Updated : Apr 11, 2022, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details