हैदराबाद: तेलंगाना राष्ट्र समिति (Telangana Rashtra Samithi) पार्टी के मुखिया और राज्य के मुख्यमंत्री केसीआर (Chief Minister KCR) दशहरा (अगले महीने की 5 तारीख) को तेलंगाना भवन में टीआरएस राज्य कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित करने की योजना बना रहे हैं. विश्वसनीय सूत्रों की माने तो मंत्री, सांसद, विधायक और पार्टी के नेता राष्ट्रीय पार्टी के गठन पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव लेंगे और इसमें भाग लेंगे. पार्टी बनाने की तैयारी कर रहे केसीआर इस संबंध में पहले ही संकेत दे चुके हैं. वे और देरी न करने के इरादे से पिछले कुछ दिनों से प्रक्रियाओं पर काम कर रहे हैं.
ऐसा लगता है कि दशहरे की दोपहर को केसीआर की राष्ट्रीय पार्टी की घोषणा सांसदों, विधायकों, एमएलसी और टीआरएस (TSR) राज्य के नेताओं की सहमति से की जाएगी. जानकारी सामने आई है कि मौजूदा तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को राष्ट्रीय पार्टी में तब्दील (KCR national party announcement on Dussehra) कर दिया जाएगा. जबकि भारत राष्ट्र समिति और अन्य नाम इसके लिए पहले से ही विचाराधीन हैं. इसके अलावा नए 'मेरा भारत महान' और अन्य नाम भी सामने आए हैं.