पटना:पिछले कई दिनों से यह चर्चा में है कि राष्ट्रीय परिषद और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार जदयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पर फैसला लेंगे. 2 दिन पहले ललन सिंह के साथ नीतीश कुमार की बैठक भी हुई थी. उसके बाद कई तरह के कयास भी लगाए जाने लगे, लेकिन अभी तक ललन सिंह के इस्तीफा को लेकर आधिकारिक रूप से कोई भी पुष्टि नहीं कर रहा है.
ललन सिंह के इस्तीफे की खबर से खलबली:ललन सिंह के नजदीकी भी कह रहे हैं कि ललन सिंह अपने संसदीय क्षेत्र में बहुत ज्यादा समय नहीं दे पा रहे हैं. इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद बने रहना नहीं चाहते हैं. ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि जदयू को जल्द ही नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलेगा.
'जब मिलेगा तो जरूर बताएंगे'- केसी त्यागी:वहीं जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सलाहकार केसी त्यागी का भी कहना है कि "अभी तक ललन सिंह का इस्तीफा मेरे पास नहीं पहुंचा है. जब मिलेगा तो जरूर बताएंगे." उनके इस्तीफे की अफवाह के बीच पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अफाक खान ने उनके इस्तीफे का खंडन नहीं किया.
"अभी तक मेरे पास कोई इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का नहीं पहुंचा है. मुख्यमंत्री को सीधे भेज दिये होंगे तो अलग बात है."-अफाक खान,राष्ट्रीय महासचिव, जेडीयू
जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लगेगी मुहर!: बता दें कि जदयू की राष्ट्रीय परिषद और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 28 और 29 दिसंबर को बुलाई गई है. 28 दिसंबर को राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक होगी जिसमें राष्ट्रीय परिषद का एजेंडा तय होगा और 29 दिसंबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिए गए फैसले पर मुहर लगेगी. ऐसी चर्चा है कि नीतीश कुमार बैठक में जदयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर फैसला लेंगे.
क्या नीतीश हैं नाराज!: पिछले दिनों ललन सिंह के साथ नीतीश कुमार की बैठक भी हुई है. इस मुद्दे पर भी चर्चा होने की खबर है. ललन सिंह की नजदीकियां लालू प्रसाद यादव के साथ बढ़ी हैं और इसको लेकर कहीं न कहीं नीतीश कुमार नाराज चल रहे हैं. पिछले दिनों अशोक चौधरी और ललन सिंह के बीच भी विवाद हुआ था लेकिन उस मामले में भी नीतीश कुमार ने ललन सिंह का पक्ष नहीं लिया. ललन सिंह इससे खफा हैं.
बेहतर रिजल्ट नहीं देना हो सकता है कारण: इसके साथ पिछले दो साल के कार्यकाल में ललन सिंह ने बिहार में हुए उपचुनाव और दूसरे राज्यों में हुए विधानसभा के चुनाव में पार्टी को बेहतर रिजल्ट नहीं दिलाया है. यह सब बड़े कारण हैं जिसके कारण ललन सिंह का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से जाना तय माना जा रहा है. लेकिन अचानक ललन सिंह के इस्तीफे की खबर की अफवाह भी उड़ रही है, जिसको लेकर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आफाक खान और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सलाहकार केसी त्यागी भी फिलहाल पुष्टि नहीं कर रहे हैं.
नीतीश संभाल सकते हैं अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी: अगरललन सिंह इस्तीफा देते हैं तो अब सवाल उठता है कि पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा? सूत्र बताते हैं कि नीतीश कुमार खुद पार्टी की कमान संभाल सकते हैं. यह भी चर्चा है कि कर्पूरी ठाकुर के बेटे और राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर नए अध्यक्ष बन सकते हैं. वैसे अशोक चौधरी को भी दावेदार बताया जा रहा है.