दिल्ली/पटना: कहते है राजनीति में ना कोई हमेशा के लिए दोस्त होता है और ना ही दुश्मन. इस कथन को एक बार फिर से जेडीयू के कद्दावर नेता केसी त्यागी की बातों ने साबित कर दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले हमारे दोस्त हैं.
बीजेपी जेडीयू की दोस्ती है बरकरार! :दरअसल, दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक खत्म हो गई. इसके बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए केसी त्यागी ने बीजेपी से दोस्ती की बात कही. उन्होंने कहा कि, ''बीजेपी के लोग हमारे मित्र हैं. राजनीति में कोई दुश्मन नहीं होता. असहमति होती है. विचारों की भिन्नता होती है. मनभेद क्यों हो? कोई दुश्मनी थोड़े ही है?''
राम मंदिर पर BJP के साथ JDU : यही नहीं जिस राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने को लेकर राजनीति हो रही है. उसपर भी जेडीयू ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. कभी एनडीए में शामिल पार्टी के नेता का साफ साफ कहना है कि अगर न्योता मिलता है तो नि:संकोच उसमें शामिल होंगे.
''राम मंदिर के लिए अभी न्योता नहीं मिला है. अगर मिलता है तो हमारी पार्टी उसमें नि:संकोच शामिल होंगी. ये पार्टी का ना एजेंडा होकर ये सनातनी एजेंडा है. इसमें बगैर भेदभाव के सबको बुलाना चाहिए.''- केसी त्यागी, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू