कवर्धा/पंडरिया: धार्मिक झंडे को लेकर उपजे विवाद में शुक्रवार को गोंगपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी, जिसमें पुलिस अधिकारियों के साथ ही जवानों को भी चोट आई थी. मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शनिवार को 60 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया. वहीं 140 लोगों को नोटिस देते हुए 30 बाइक, एक पिकअप सहित 60 मोबाइल जब्त किया है.
14 फरवरी से जुड़ा हुआ था झंडा विवाद का मामला:पूरा मामला 14 फरवरी से जुड़ा है. कवर्धा के हरमो में एक समाज पर सतरंगी झंडे के आपमान का आरोप लगा. इसके बाद से ही गोंडवाना समाज उग्र था. तीन मार्च को विरोध प्रदर्शन का एलान किया गया था. शुक्रवार को गोंडवाना समाज की ओर से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान बवाल हो गया. घटना में दस पुलिसवालों को चोट आई है, जिनमें एसपी-एसएसपी भी शामिल हैं. पुलिस ने समाज के लोगों पर पथराव करने के आरोप लगाया.