कवर्धा:कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर सावन के अंतिम सोमवार को कवर्धा के भोरमदेव मंदिर पहुंचे. यहां कवर्धा विधायक ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. फिर शिवजी का रुद्राभिषेक किया. इस दौरान विधायक मोहम्मद अकबर ने प्रदेश के खुशहाली की कामना की. शिवजी का अभिषेक करने के बाद विधायक ने कवर्धा जनपद पंचायत कार्यालय में सीआरसी मद से 85.50 लाख रुपए की लागत से 41 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. साथ ही 1 करोड़ 71 लाख की लागत से कवर्धा जनपद क्षेत्र के 42 ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया.
मवेशियों के इलाज के लिए वाहन दिया: कवर्धा में विकास कार्यों के लोकार्पण के बाद बाद छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री भारत माता चौक पहुंचे. यहां सड़क दुर्घटना में घायल मवेशियों के इलाज के लिए मवेशी अस्पताल ले जाने के लिए एक वाहन की चाभी हनुमान गौसेवा संस्थान को सौंपा. विधायक ने इस वाहन को चलाकर ट्रायल भी किया.