दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली शराब घोटाला मामला: कविता आज की सुनवाई में नहीं होंगी शामिल - दिल्ली शराब घोटाला मामला

Kavitha not attend today's trial:तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के कविता दिल्ली शराब घोटाला मामले में आज की सुनवाई में शामिल नहीं होंगी. उनके वकीलों ने इस संबंध में आवेदन दिया है.

Kavitha not attend todays trial Her lawyers letter to ED
कविता आज की सुनवाई में नहीं होंगी शामिल (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 17, 2024, 11:26 AM IST

हैदराबाद: भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) एमएलसी और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी कल्वाकुंतला कविता दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं होंगी. कहा जा रहा है कि वकीलों ने उनकी ओर से ईडी को इस संबंध में आवेदन दिया है. मालूम हो कि ईडी शराब घोटाले में के. कविता की भूमिका की जांच के लिए पहले भी कई बार ईडी उन्हें नोटिस जारी कर चुकी है.

उन्होंने अन्य अवसरों के बावजूद सुनवाई के लिए एक महिला को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. मामला लंबित है. लेकिन इस महीने की 5 तारीख को ईडी ने कविता को एक बार फिर नोटिस जारी किया और उन्हें इस महीने की 17 तारीख (बुधवार) को दिल्ली में उनके कार्यालय में सुनवाई में शामिल होने के लिए कहा.

बताया गया है कि कविता के वकील पहले ही ईडी को लिख चुके हैं कि जब मामला एक अलग अदालत में लंबित है तो दोबारा नोटिस जारी करना उचित नहीं है और कविता सुनवाई में शामिल नहीं होंगी. पिछले साल मार्च में वह दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में सुनवाई में शामिल हुई थीं.

बता दें कि इससे पहले के कविता ने प्रवर्तन निदेशालय के नोटिस पर कहा था कि इसपर ध्यान देने की जरूरत नहीं है और इसे राजनीति से प्रेरित बताया था. उन्होंने कहा कि 'नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए. आगे कहा कि हम कानूनी टीम की सलाह के अनुसार आगे बढ़ेंगे. ईडी ने पिछले साल 16, 20 और 21 मार्च को कविता के खिलाफ पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था.

ये भी पढ़ें- Watch : केसीआर की बेटी कविता ने ईडी के नोटिस को बताया राजनीति से प्रेरित

ABOUT THE AUTHOR

...view details