दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Katrina Vicky Wedding: होटल पहुंचे दोनों Stars, आज से शुरू होंगी रस्में - कैटरीना कैफ और विक्की कौशल

बॉलीवुड फिल्म स्टार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल सोमवार की देर रात को जयपुर से सवाई माधोपुर (Katrina Vicky reaches Sawai Madhopur) पहुंचे. दोनों ही काले शीशे की बंद गाड़ी से चौथ का बरवाड़ा स्थित सिक्स सेंसस होटल पहुंचे. यहीं वे शादी के बंधन में बंधेंगे. आज से शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी.

Katrina Vicky Wedding
Katrina Vicky Wedding

By

Published : Dec 7, 2021, 9:56 AM IST

Updated : Dec 7, 2021, 2:47 PM IST

सवाई माधोपुर : बॉलीवुड फिल्म स्टार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपने मेहमानों के साथ सड़क मार्ग से बरवाड़ा स्थित सिक्स सेंस होटल (katrina Vicky Reaches Chauth Ka Barwara Hotel 6 Sense) पहुंच गए हैं. यहां होटल प्रबंधन (Katrina Vicky Welcomed By 6 Senses Hotel) की ओर से उनकी अगवानी की गई. नौ दिसंबर को अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल की सवाई माधोपुर में शादी (Katrina Vicky Wedding) होगी.

होटल पहुंचे दोनों Stars

वहीं, शादी में शामिल होने के लिए मेहमानों का दौर जारी है. इस बीच मंगलवार को फिल्म डायरेक्टर कबीर खान और अभिनेत्री नेहा धूपिया भी पहुंच गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की देर शाम को कैटरीना की दो बहनें और एक भाई परिवार के साथ जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. उसके बाद सड़क मार्ग से बरवाड़ा स्थित सिक्स सेंस होटल पहुंचे. आज (मंगलवार) उनकी संगीत की शाम होगी.

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी

पढ़ें :Vickat Wedding: कैटरीना की बहन नताशा पहुंचीं राजस्थान, मेहमानों का आना शुरू

वहीं, कल यानी आठ दिसम्बर को हल्दी-मेंहदी का प्रोग्राम है. शादी ईसाई और हिन्दू रीति रिवाज से सम्पन्न होने की सूचना है. इस बीच इन दोनों सितारों की वेडिंग में शारीक होने के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है.

Last Updated : Dec 7, 2021, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details