बिलासपुर: कटघोरा एसडीएम की पत्नी सुरभि पाटले ने गुरुवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने पति पर दहेज प्रताड़ना के साथ ही मारपीट का आरोप लगाया है. सुरभि पाटले ने बताया कि "12 दिसंबर 2021 को उनका विवाह कौशल प्रसाद से हुआ था. शादी के बाद से ही दहेज में पैसों के लिए उनके साथ मारपीट किया जाने लगा. उनके पति कोरबा जिले के अनुविभाग कटघोरा के एसडीएम हैं, इसलिए वे अपने पद और प्रभाव का उपयोग कर जांच प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए उनके पति को एसडीएम पद से हटाकर जांच कार्रवाई की जानी चाहिए."
पति पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप: सुरभि पाटले का कहना है कि "कौशल प्रसाद तेंदुलकर के साथ उसका वैवाहिक जीवन बहुत ही कष्टप्रद रहा. शादी के बाद से उनके पति लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. आए दिन उसके साथ मारपीट किया जाता था. उसे अपने मायके से ढाई लाख रुपए लाने का दबाव डाला गया. मांग पूरी नहीं होने पर उन्हें मायके में छोड़ दिया गया."