दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नई शिक्षा नीति का लक्ष्य भारत को ज्ञानवान समाज के रूप में बदलने का है : कस्तूरीरंगन

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अध्यक्ष के कस्तूरीरंगन ने कहा है कि शिक्षा नीति, 2020 का लक्ष्य भारत को ज्ञानवान समाज के रूप में बदलने का है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति वर्तमान समय की आवश्यकता है.

कस्तूरीरंगन
कस्तूरीरंगन

By

Published : Dec 21, 2020, 11:09 PM IST

हैदराबाद : राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अध्यक्ष के. कस्तूरीरंगन ने सोमवार को यहां कहा कि शिक्षा नीति, 2020 का लक्ष्य भारत को ज्ञानवान समाज के रूप में बदलने का है जहां मुख्य रूप से अनुसंधान की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाएगा.

मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कस्तूरीरंगन ने विश्वविद्यालय के इंस्ट्रक्शनल मीडिया सेंटर (आईएमसी) द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के ई-कंटेंट निर्माण के उद्धाटन सत्र में उक्त बातें कहीं.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर ई-कंटेंट विकसित करने के विश्वविद्याल के प्रयासों की सराहना करते हुए कस्तूरीरंगन ने कहा कि वीडियो लाइब्रेरी बनाने की विश्वविद्यालय की योजना निकट भविष्य में शिक्षा नीति, 2020 को लागू करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण और संभवत: अत्यावश्यक है.

पढ़ें - IIT मद्रास ने जुटाए आंकड़े, बाढ़-चक्रवात के पूर्वानुमान में मिलेगी मदद

उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति वर्तमान समय की आवश्यकता है. यह सिर्फ किताबें पढ़ना नहीं है बल्कि, समझना, विश्लेषण करना, उसका अर्थ निकालना और उसके तात्पर्य को समझना है... कई तारों को हमें साथ जोड़ना होगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details