दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोल्हापुर की कस्तूरी ने माउंट एवरेस्ट पर पूरी की चढ़ाई

महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली युवती कस्तूरी सावेकर ने आखिरकार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई पूरी करने में सफलता पाई है.

raw
raw

By

Published : May 14, 2022, 5:30 PM IST

कोल्हापुर:कोल्हापुर की बेटी कस्तूरी सावेकर ने आखिरकार माउंट एवरेस्ट की चोटी पर अपनी जगह बना ली है. शनिवार 14 मई की सुबह 6 बजे उन्होंने दुनिया के सबसे ऊंचे और उतने ही कठिन माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी की. यह कोल्हापुर जिले के लिए गर्व की बात है और इसकी हर स्तर से सराहना हो रही है. इस बात की जानकारी कस्तूरी के पिता दीपक सावेकर ने दी है.

कस्तूरी सावेकर पिछले साल माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने के अभियान पर भी गई थीं. हालांकि अंतिम चरण शेष था, तभी खराब मौसम ने उसे अभियान रोकने और वापस लौटने के लिए मजबूर कर दिया. हालांकि उन्होंने एवरेस्ट पर चढ़ने का अपना संकल्प नहीं छोड़ा. उन्होंने आखिरकार एवरेस्ट फतह कर लिया है और पूरे कोल्हापुर जिले के नागरिकों गर्व से ऊंचा किया है.

यह भी पढ़ें- 26वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर तोड़ा रिकॉर्ड

सबसे कम उम्र की पर्वतारोही:कस्तूरी सावेकर अन्नपूर्णा तक पहुंचने वालr सबसे कम उम्र की पर्वतारोही हैं. उन्होंने उस चोटी पर तिरंगा फहराकर बहुत अच्छा काम किया. अब वे एवरेस्ट पर चढ़कर नाम कमाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details