रांची : रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में तीन कश्मीरी युवकों के साथ कुछ स्थानीय लोगों ने हथियार के बल पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि इन कश्मीरी युवकों से पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारे लगाने को लेकर दबाव बनाया गया. डोरंडा थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह ने बताया कि कश्मीरी युवकों की शिकायत के बाद आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
शहर छोड़ने की धमकी
डोरंडा के हाथीखाना में रहने वाले कश्मीरी युवक बिलाल अहमद, सब्बीर अहमद और वसीम अहमद के साथ कुछ स्थानीय लोगों ने मारपीट की. इतना ही नहीं कश्मीरी युवकों को धमकी दी गई की जल्द से जल्द शहर छोड़ दें, अन्यथा अंजाम बुरा होगा. कश्मीरी युवकों ने मामले को लेकर डोरंडा थाने में लिखित शिकायत की है. कश्मीर के रहने वाले बिलाल अहमद ने बताया कि 20 सालों से डोरंडा इलाके में किराए के मकान में रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में कश्मीर से ऊनी कपड़े लाकर रांची में बेचते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कुछ स्थानीय लोग उन्हें हर रोज धमकी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे साथ मारपीट भी की गई है.