दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

12 वर्षों से लापता कश्मीरी युवक ऐसे मिला परिवार से - Kashmiri youth missing

एक कश्मीरी युवक 12 साल पहले अपने घर से लापता हो गया था. पंजाब के एक वकील मनजीत सिंह उसके लिए मसीहा बने और युवक के परिवार को खोज लिया है.

kashmiri youth missing
kashmiri youth missing

By

Published : Mar 7, 2021, 10:36 PM IST

अमृतसर :पंजाब के अजनाला के रायपुर खुर्द गांव के वकील मनजीत सिंह करीब 12 साल पहले अपने घर से लापता हुए एक कश्मीरी युवक के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं. उन्होंने कश्मीरी युवक के परिवार को खोजने का जिम्मा उठाया था.

वकील मंजीत सिंह ने कहा कि करीब सात साल पहले यह कश्मीरी युवक उनके घर खराब हालत में आया था. उन्होंने युवक को अपने पास रखा और उसके परिवार की खोज शुरू कर दी.

वकील मनजीत सिंह

लगभग दो दिन पहले, कपड़े बेचने वाले एक कश्मीरी व्यक्ति ने उनसे मुलाकात की, जिसकी मदद से वह कश्मीरी युवक के घर तक पहुंचने में सफल रहे.

अशरफ के परिजन

पढ़ें-Women's day : महिलाओं के हाथ में होगी बुंदेलखंड एक्सप्रेस

उसके परिवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा से उनके घर अजनाला बुलाया गया और युवक को उन्हें सौंप दिया गया.

युवक (अशरफ) के बहनोई ने कहा कि अशरफ की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और उन्होंने घर छोड़ दिया था.

युवक की मां तजा ने कहा कि उसका बेटा मोहम्मद अशरफ 12 साल पहले घर से भाग गया था, उन्होंने एडवोकेट मनजीत सिंह को धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details