श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के चदूरा तहसील कार्यालय में आतंकवादियों ने गुरुवार को कश्मीरी पंडित समुदाय से संबंध रखने वाले एक सरकारी कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि बडगाम के चदूरा स्थित तहसीलदार कार्यालय में आतंकवादियों ने कर्मचारी राहुल भट पर गोलियां चलाईं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. अधिकारियों ने बताया कि भट बडगाम के शेखपुरा स्थित प्रवासी कॉलोनी में रहते थे.
बडगाम में राजस्व अधिकारी की गोली मारकर हत्या कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि चदूरा तहसील कार्यालय में आतंकवादियों ने अल्पसंख्यक कश्मीरी पंडित समुदाय के राहुल भट नाम के कर्मचारी पर हमला किया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बंदूकधारी चदूरा इलाके में स्थित तहसील कार्यालय में दाखिल हुए और लिपिक राहुल भट को गोली मार दी. भट को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. आतंकी हमले के बाद आला अधिकारी तहसीलदार कार्यालय पहुंचे. वहीं, सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. आतंकियों की तलाश की जा रही है.
कश्मीरी पंडितों का विरोध प्रदर्शन कश्मीरी पंडितों का विरोध प्रदर्शन
कश्मीरी पंडितों ने मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले और घाटी के अन्य जिलों में राहुल भट की हत्या के विरोध प्रदर्शन किया. बडगाम के शेखपुरा में कश्मीरी पंडितों ने प्रदर्शन किया और श्रीनगर बडगाम रोड को जाम कर दिया. महिलाओं समेत बड़ी संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. बडगाम रोड पर प्रदर्शन कर रहे पुरुषों और महिलाओं ने राहुल भट पर हुए हमले की कड़ी निंदा की. प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाए.
प्रदर्शन कर रहे कश्मीरी पंडितों की प्रतिक्रिया वहीं, जम्मू के दुर्गा नगर में राहुल भट के पिता और रिश्तेदारों को रो-रोकर बुरा हाल है. राहुल के पिता बीजे भट ने मांग की है कि उनके बेटे का शव तत्काल जम्मू लाया जाए. उन्होंने रोते हुए कहा कि कश्मीर में जितने भी हिंदू हैं वो मर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम पैकेज एक छलावा है. कश्मीर में युवाओं को नौकरी के लिए नहीं, बल्कि मारने के लिए ले जाया जा रहा है.
राहुल भट के पिता की प्रतिक्रिया नेताओं ने की हमले की निंदा
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने राजस्व अधिकारी पर हमले की निंदा की है. उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, मैं राहुल भट पर आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं. राहुल चदूरा में तहसील कार्यालय में कार्यरत एक सरकारी कर्मचारी थे, जहां उन पर हमला किया गया. लक्षित हत्याएं जारी हैं और भय की भावना अनियंत्रित हो जाती है. राहुल के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.'
जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना का बयान जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कश्मीरी पंडित की हत्या की कड़ी निंदा की है. रविंदर रैना ने कहा कि इस जघन्य अपराध में शामिल सभी लोगों का जल्द ही सफाया कर दिया जाएगा. वहीं, भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि हम बडगाम के चदूरा में राजस्व विभाग के निर्दोष कर्मचारी राहुल भट पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. आतंकवादियों ने अत्यधिक बर्बर, कायरतापूर्ण और हताशा का कार्य किया है. हमलावरों को तत्काल न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया