जम्मू:आतंकवादियों (Terrorist Attack in Kashmir) ने कश्मीरी पंडित को गोली (shoot kashmiri pandit) मारी है. पिछले चौबीस घंटे में चार मजदूरों को आतंकवादियों ने निशाना बनाया है. जानकारी के अनुसार घाटी में पिछले 24 घंटे में कुल सात लोग आतंकवादियों का शिकार बने हैं. इनमें पुलवामा में चार बाहरी मजदूर, श्रीनगर में सीआरपीएफ के दो जवान और अब शोपियां में एक कश्मीरी पंडित पर हमला किया गया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों ने सोमवार शाम एक कश्मीरी पंडित पर फायरिंग कर दी. घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने इलाके में नाकाबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित सोनू कुमार बलजी पर फायरिंग कर दी. इस हमले में बलजी को तीन गोलियां लगी हैं. गंभीर हालत में घायल को श्रीनगर के अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया है.