जम्मू:कश्मीरी पंडित पूरन भट्ट का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया. श्रद्धांजलि देने के लिए सैकड़ों लोग उमड़े पड़े. इससे पहले पार्थिव शरीर को जम्मू में उनके आवास पर लाया गया था. अंतिम दर्शन के लिए काफी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हुए थे. इस दौरान महौल गमगीन रहा. वहीं, लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति रोष भी देखा गया. बता दें कि शोपियां में आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को कथित तौर पर आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) सुजीत कुमार ने बताया कि इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर फ्रीडम फाइटर (केएफएफ) समूह ने ली है. उन्होंने बताया कि पूरन कृष्ण भट पर दक्षिण कश्मीर जिले के चौधरी गुंड इलाके में उनके आवास के निकट हमला किया गया.
अधिकारियों ने बताया कि भट को शोपियां अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान चलाया जा रहा है. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्विटर पर लिखा, 'आतंकवादियों ने एक नागरिक पूरन कृष्ण भट पर उस वक्त गोली चलाई, जब वह शोपियां में चौधरी गुंड स्थित अपने बाग जा रहे थे.'