श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकी घटना सामने आई है. एक बार फिर से आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित को निशाना बनाया है. मारा गया शख्स बैंक का सुरक्षागार्ड था. पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया है.
पुलवामा जिले में एक बार फिर आतंकवादियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया है. आतंकियों ने कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. हालात को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. पुलिस और सुरक्षा बल हमलावरों की तलाश में जुटी है.
जानकारी के अनुसार अज्ञात आतंकवादियों ने एक बैंक सुरक्षा गार्ड संजय पंडित (40) की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम सुबह 11 बजे उस समय दिया गया जब वह बाजार जा रहा था. गोली चलने की आवाज सुनने के बाद लोग घटनास्थल पर पहुंचे. उसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, हालांकि डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सुरक्षा गार्ड अचन का रहने वाला था. उसके पिता का नाम काशी नाथ पंडित है. हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अचन गांव में अज्ञात आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारा गया व्यक्ति बैंक सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम कर रहा था.
ये भी पढ़ें- Mine detected in Jammu: जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास टैंक-रोधी बारूदी सुरंग मिली
अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात आतंकवादियों ने आज सुबह संजय पंडित को गोली मार दी. उसे घायल अवस्था में पुलवामा स्थित अस्पताल में ले जाया गया लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया. इससे पहले जम्मू कश्मीर में टैंक-रोधी बारूदी सुरंग मिली थी. सुरक्षा बलों ने समय रहते इसे निष्क्रिय कर दिया. बताया जाता है कि टैंक-रोधी बारूदी सुरंग पुरानी थी. यह बारूदी सुरंग अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मिली थी.