दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीरी पंडित शीतल राजदान पीएससी परीक्षा हुई उत्तीर्ण बनेगी अभियोजन अधिकारी - कश्मीरी पंडित लड़की

कश्मीरी पंडित शीतल राजदान ने पीएससी परीक्षा उत्तीर्ण होकर अपने पिता के सपनों को साकार कर दिया. वह अभियोजन अधिकारी बनेंगी

Etv BharatOrphan Kashmiri pandit girl sheetal Razdan qualified psc exam and became prosecuting officer in jammu kashmir
अनाथ कश्मीरी पंडित लड़की शीतल राजदान बनीं अभियोजन अधिकारी

By

Published : Oct 23, 2022, 9:31 AM IST

Updated : Oct 23, 2022, 11:55 AM IST

श्रीनगर:जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडित लड़की शीतल राजदान अभियोजन अधिकारी बनेगी. उसने कड़ी मेहनत और लगन से लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण की है. शीतल के पिता कुलदीप कृष्ण राजदान इस दुनिया में नहीं हैं. पिता के गुजर जाने के गम और कठिन चुनौतियों का सामना कर उसने यह लक्ष्य हासिल की है. उसके इस लक्ष्य को हासिल करने में मां ने मदद की.

शीतल राजदान

इस तरह निरंतर अभ्यास और मजबूत इरादों से उसने अपने पिता के सपनों काे साकार किया. शीतल के माता-पिता नब्बे के दशक की शुरुआत में वानपोह कुलगाम से चले गए और जम्मू में बस गए. शीतल के पिता पेशे से वकील थे. उनका सपना था कि मेरी बेटी जज के पद के लिए अर्हता प्राप्त करे. लेकिन शीतल की एलएलबी की डिग्री पूरी होने से पहले ही पिता का देहांत हो गया. शीतल ने कहा कि वह खुश है कि अब उसने अपने पिता के सपने को पूरा किया.

Last Updated : Oct 23, 2022, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details