श्रीनगर :उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार को कश्मीरी पंडित युवक लोकेश बट का निधन हो गया था. दीवान बाग के स्थानीय मुस्लिमों ने उसका अंतिम संस्कार करने में मदद की. मुस्लिम पड़ोसियों ने हिंदू धर्म के अनुसार उसका अंतिम संस्कार कराया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि 30 वर्षीय कश्मीरी पंडित लोकेश भट्ट की मौत की खबर दीवान बाग इलाके में फैलने के बाद, सैकड़ों मुस्लिम उनके घर एकत्र हो गए. कड़ाके की ठंड और बर्फबारी के बावजूद वह लोग मृतक के घर गए और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. लोकेश का अंतिम संस्कार करने में मदद की.