श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में पैदा हुईं आयशा शाह को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की टीम में जगह मिली है. बाइडेन प्रशासन द्वारा ह्वाइट हाउस ऑफिस की डिजिटल स्ट्रेटजी टीम में कश्मीरी मूल की आयशा शाह की सीनियर पद पर नियुक्ति की गई है.
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को अपने ह्वाइट हाउस ऑफिस की डिजिटल रणनीति टीम के सदस्यों की घोषणा की, जिसमें शाह को पार्टनरशिप मैनेजर के रूप में जगह मिली है.
श्रीनगर में जन्मीं आयशा का अमेरिका के लुईसियाना में पली-बढ़ीं, क्योंकि उनका परिवार नब्बे के दशक की शुरुआत में अमेरिका शिफ्ट हो गया था. आयशा शाह वर्तमान में स्मिथसोनियन इंस्टीट्यूट के लिए उन्नति विशेषज्ञ के रूप में काम करती हैं.
हालांकि, आयशा शाह बचपन से ही अमेरिका में रहती हैं और शिक्षा भी वहीं से हासिल की हैं, लेकिन कश्मीर के लोग उनकी इस सफलता से खुश और गौरवान्वित हैं.
ईटीवी भारत से बात करते हुए उनके पड़ोसी अल्ताफ बजाज ने कहा कि आयशा एक पढ़े लिखे परिवार से हैं. हमें गर्व है कि उसे ह्वाइट हाउस की टीम शामिल किया गया है.
उन्होंने बताया कि आयशा के पिता सैयद आमिर शाह डॉक्टर थे. जब उसके पिता अमेरिका गए तो आयशा कुछ ही वर्ष की थी. वह साल में एक बार कश्मीर आते हैं और यहां कुछ समय रहते हैं.
अल्ताफ बजाज ने बताया कि आयशा शाह का परिवार सभी की मदद करता था और पड़ोसियों के साथ उनका बरताव बहुत अच्छा था. उनके दादा सैयद अहमद शाह जम्मू-कश्मीर पुलिस में डीआईजी थे. हम उन्हें प्यार से शाहजी कहकर बुलाते थे. वह बहुत दयालु थे. शाहजी की बहन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सचिव थीं.