दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Winter Olympics: दो स्पर्धा के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय बने आरिफ खान - बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के रहने वाले आरिफ खान ने शीतकालीन ओलंपिक खेलों 2022 की दो स्पर्धा के लिए क्वालीफाई कर इतिहास रच दिया है. वह ऐसा करने वाले पहले भारत बन गए हैं.

शीतकालीन ओलंपिक
शीतकालीन ओलंपिक

By

Published : Dec 30, 2021, 7:05 AM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के रहने वाले आरिफ खान ने बीजिंग होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों 2022 की दो स्पर्धा में क्वालीफाई करके इतिहास रच दिया है. आरिफ ओलंपिक खेलों में दो इवेंट के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

दरअसल, पिछले महीने बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक (2022 Winter Olympics) में स्लैलम इवेंट (Slalom event) के लिए क्वालीफाई करने के बाद आरिफ खान ने बुधवार को जाइंट स्लैलम इवेंट्स (giant slalom event) के लिए क्वालीफाई कर लिया.

आरिफ की इस उपलब्ध से बारामूला के लोग काफी खुश हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- शीतकालीन ओलंपिक के लिए भारत के समर्थन पर बीजिंग में खुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details