दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर की स्थिति ने मोदी सरकार के दावे को नकारा, स्थितियां एकदम विपरीत : येचुरी - केंद्र की मोदी सरकार

कश्मीर के पुंछ जिले में एक आतंकवादी हमले में सेना के चार जवान और एक अधिकारी शहीद हो गए. माकपा नेता सीताराम येचुरी ने नागरिकों के हमलों और हत्याओं की बढ़ती संख्या पर मोदी सरकार पर निशाना साधा. मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने केंद्र की मोदी सरकार पर एयरइंडिया टाटा को उपहार में देने के आरोप लगाए हैं.

Kashmir
Kashmir

By

Published : Oct 11, 2021, 7:48 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 1:45 AM IST

नई दिल्ली :माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने सोमवार को पोलित ब्यूरो की बैठक के बाद फैसलों की जानकारी प्रेसवार्ता में दी. येचुरी ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में एक खतरनाक स्थिति विकसित हो रही है.

उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमलों से निर्दोष नागरिकों की हत्या और आतंकवादी हमलों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जो इस सरकार के उस दावे को पूरी तरह से नकारती है जिसमें कहा गया था अनुच्छेद 370 और 35A को निरस्त करने के बाद भारत के साथ कश्मीर का पूर्ण एकीकरण हो गया है और अब आतंकवादी गतिविधियों और संगठनों पर पूर्ण नियंत्रण होगा लेकिन वहां जो हो रहा है वह पूरी तरह से विपरीत है.

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने केंद्र की मोदी सरकार पर एयरइंडिया टाटा को उपहार में देने के आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही पार्टी ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने, देश में वैक्सिनेशन की रफ्तार बढ़ाने और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को तत्काल बर्खास्त किए जाने की मांग की गई है.

सीताराम येचुरी ने कहा कि लखीमपुर मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को तत्काल बर्खास्त किया जाए. उनके भाषण लखीपुर खीरी में हिंसा के लिए उकसाने वाले थे. जब उनका बेटा आरोपी है तो गृह राज्य मंत्री बने रहने से न्याय नहीं हो सकता. येचुरी ने कहा कि एयर इंडिया की बिक्री वास्तव में टाटा को दिया गया एक उपहार है.

येचुरी ने कहा कि आज देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत बेलगाम है, देश में पिछले पांच साल में पेट्रोल डीजल के दाम दो गुना हो गए हैं. वो भी 70 फीसदी बढ़ोतरी तो केवल एक्साईज ड्यूटी बढ़ाए जाने की वजह से हुई है. सरकार को इसे तुरंत वापस लेना चाहिए. यह बढ़ोतरी ऐसे समय में हो रही है जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल सस्ता हुआ है.

यह भी पढ़ें-लखीमपुर मामले में राहुल आक्रामक, कहा- न्याय प्रक्रिया बाधित कर रही भाजपा

वहीं कोविड-19 टिकाकरण को लेकर येचुरी ने कहा कि देश में घरेलू कम्पनियों को ज्यादा संख्या में उत्पादन को बढ़ावा देना चाहिए. अगर कमी है तो सही मात्रा में आयात किया जाना चाहिए. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर वैक्सिनेशन का रिकॉर्ड बनाया जा सकता है तो बाकी दिन वैक्सिन उतनी संख्या में क्यों नहीं लगाई जा सकती.

Last Updated : Oct 12, 2021, 1:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details