कश्मीर : पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) कश्मीर विजय कुमार (Kashmir IGP Vijay Kumar) ने शीर्ष 10 आतंकवादियों (Top 10 Terrorists) की एक लिस्ट जारी की है. ये आतंकवादी जम्मू और कश्मीर पुलिस (J&K Police) के टार्गेट पर हैं. इन दस आतंकवादियों की लिस्ट में कुछ नए आतंकी चेहरों को भी शामिल किया गया है.
टार्गेट पर टॉप 10 आतंकवादी
जानकारी के मुताबिक, दस आतंकवादियों का नाम सलीम पर्रे, यूसुफ कांट्रो, अब्बास शेख, रियाज शेटगुंड, फारूक नाली, जुबैर वानी, अशरफ मोलवी, साकिब मंजूर, उमर मुस्ताक खांडे और वकील शाह है. इनमें से साकिब मंजूर, उमर मुस्ताक खांडे और वकील शाह नए आतंकवादी माने जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि घाटी के ये 10 आतंकी अब पुलिस के निशाने पर हैं.