श्रीनगर : कश्मीर के कुछ हिस्सों में बेमौसम बर्फबारी के कारण घाटी में सर्दी जैसी स्थिति लौट आयी है. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि खराब मौसम के कारण पर्यटकों और खानाबदोश लोगों के रास्तों में फंसे होने की कई घटनाएं भी सामने आई हैं. अधिकारियों ने बताया कि घाटी के गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और काजीगुंद इलाकों में सुबह-सुबह बर्फबारी हुई, जिससे सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं. मौसम विज्ञानियों ने जहां अगले 24 घंटों में मौसम की स्थिति में सुधार का अनुमान जताया है, वहीं मंगलवार को शाम में बादल फटने या आसमानी बिजली गिरने की आशंका भी जताई है.
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिन का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के सामान्य तापमान के मुकाबले लगभग 12 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. अधिकारियों के मुताबिक जहां पर्यटक बर्फबारी से सुखद आश्चर्य का अनुभव कर रहे हैं, वहीं खराब मौसम ने स्थानीय लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. उन्होंने बताया कि बेमौसम बर्फबारी के कारण कई खानाबदोश लोग और उनके मवेशी फंस गए हैं. कुलगाम जिले के काजीगुंद क्षेत्र के कुरीगाम में एक स्थानीय जलाशय के जल स्तर में अचानक वृद्धि हो जाने के कारण एक द्वीप पर कई जानवर फंस गए, जिसके बाद पुलिस और नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा 250 से अधिक भेड़ों को बचाया गया.