श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि यह विडंबना है कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 बैठक में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा की बात करते हैं तो दूसरी तरफ ऑल्ट न्यूज़ फैक्ट चेक के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर (Zubair) को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
महबूबा ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर में केंद्र सरकार द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया अब पूरे देश में विरोधियों और पत्रकारों के खिलाफ इस्तेमाल की जा रही है. श्रीनगर में अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए महबूबा ने कहा कि यह कहना दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत, जो दुनिया में अपनी लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए जाना जाता था उसे अब भाजपा सरकार चीन जैसी व्यवस्था की ओर ले जा रही है. मुफ्ती ने कहा कि जुबैर को उसकी सच्ची पत्रकारिता पर रिपोर्टिंग करने के लिए पुलिस ने गिरफ्तार किया है.