कश्मीर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बेलो इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति ने सीआरपी के एक अधिकारी का हथियार छीन लिया और फरार हो गया. घटना के बाद सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है.
सेना के संसाधनों के अनुसार, CRPF 183 बटालियन कंपनी बेलो पर पेट्रोलिंग/नाका कर रही थी, इरफ़ान गनी पुत्र बशीर अहमद गनी ने असी बलीर का हथियार छीन लिया और मौके से भाग गया. अब 44RR ने सीआरपीएफ और एसओजी पुलवामा के साथ पूरे इलाके को घेर लिया.