अनंतनाग : जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के बाद मगंलवार को पहली बार अनंतनाग जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में बड़ी संख्या में पीडीपी कार्यकर्ताओं ने शिरकत की.
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का बयान. मीडिया से बात करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि क्षेत्र में शांति की बहाली के लिए कश्मीर मुद्दे का शांतिपूर्ण तरीके से हल निकालना जरूरी है. उन्होंने कहा कि हिंसा से कोई भी मसला हल नहीं हो सकता है.
उन्होंने कहा कि कश्मीर मसला एक पेचीदा मसला है, इसलिए केंद्र सरकार को यहां के लोगों के साथ-साथ पाकिस्तान और चीन के साथ भी बातचीत करनी चाहिए.
मुफ्ती ने दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम पर बनी सहमति का स्वागत करते हुए कहा कि घाटी के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए भारत और पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर बातचीत करने के लिए आगे आना चाहिए.
पढ़ें- कश्मीरी युवाओं के भविष्य के लिए किसी भी हद तक जाएंगे : महबूबा
पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के आंदोलन से हमें सीखना चाहिए कि किस तरह शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को रखना चाहिए. मुफ्ती ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को हथियारों से दूर रखें, क्योंकि हथियारों से सिर्फ तबाही होती है. इससे कोई मसला हल नहीं हो सकता है.