दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर संकट के लिए सैन्य नहीं, राजनीतिक समाधान की जरूरत : महबूबा

कश्मीर में केंद्रीय बलों की तैनाती की खबरों को लेकर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि घाटी के लोगों को जरा सी भी सांस लेने की जो जगह बची है, उसे भी सुरक्षा की आड़ में बंद किया जा रहा है.

महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती

By

Published : Nov 11, 2021, 1:46 AM IST

श्रीनगर :पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में संकट के राजनीतिक समाधान की जरूरत है. पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने ट्वीट किया, 'जम्मू-कश्मीर संकट के लिए सैन्य नहीं, बल्कि राजनीतिक समाधान की आवश्यकता है.'

पिछले छह सप्ताह के दौरान आतंकवादियों द्वारा आम नागरिकों की हत्याएं किए जाने के बाद कश्मीर में केंद्रीय सशस्त्र अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की खबरों के बाद महबूबा की यह प्रतिक्रिया सामने आई है.

पीडीपी अध्यक्ष ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर को सैन्य छावनी में बदलने के बाद भी अतिरिक्त सैनिकों को कश्मीर लाया जा रहा है. यहां के लोगों को जरा सी भी सांस लेने की जो जगह बची है, उसे भी सुरक्षा की आड़ में बंद किया जा रहा है.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details