दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर की आत्मनिर्भरता को खत्म करना चाहती है केंद्र सरकार: महबूबा मुफ्ती

कश्मीर डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (केडीए) के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की और उन्हें कश्मीर घाटी में रिलायंस जियो-मार्ट्स के उद्घाटन की सुविधा प्रदान करने वाली सरकार की रिपोर्टों से अवगत कराया.

महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती

By

Published : Apr 2, 2022, 9:28 PM IST

श्रीनगर: कश्मीर डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (केडीए) के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की और उन्हें कश्मीर घाटी में रिलायंस जियो-मार्ट्स के उद्घाटन की सुविधा प्रदान करने वाली सरकार की रिपोर्टों से अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल ने उक्त कदम के प्रभाव पर प्रकाश डाला जो उनकी बिक्री को व्यवस्थित रूप से नष्ट करने के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नष्ट कर सकता है. प्रतिनिधिमंडल ने जोर देकर कहा कि रिलायंस के पास गहरी जेब, लॉजिस्टिक फायदे और सिस्टम द्वारा सुविधा के साथ प्रतिस्पर्धा करना हमारे लिए संभव नहीं है और अंततः हमें नष्ट कर देगा. हम में से अधिकांश बैंकों से कर्ज लेकर कारोबार करते हैं.

पढ़ें: हम झूठे व भावनात्मक नारों की जगह युवाओं को सुरक्षा व रोजगार से जोड़ेंगे: सैयद अल्ताफ बुखारी

अगर हमारा बाजार नष्ट होगा तो हम कर्ज नहीं चूका पाएंगे और ये बड़ी कंपनियां 'गिद्ध पूंजीपतियों' के तरह हमें खा जाएंगे. प्रतिनिधिमंडल की चिंता को स्वीकार करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि एक तरफ प्रशासन ईडी, सीबीआई, एनआईए के माध्यम से जम्मू-कश्मीर के व्यापारिक समुदाय को परेशान कर रहा है और दूसरी तरफ यह संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था में सस्ते दामों पर सब कुछ हथियाने के लिए क्रोनी पूंजीपतियों को सुविधा दी जा रही है. पूरे जम्मू-कश्मीर को सेल पर लगा दिया गया है. वे हमारी आत्मनिर्भरता को खत्म करना चाहते हैं. महबूबा ने प्रतिनिधिमंडल को धैर्यपूर्वक सुना और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इस मौके पर पीडीपी अध्यक्ष ने उपराज्यपाल से मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details