श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अहवातु गांव में मंगलवार शाम एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के दो स्थानीय आतंकवादी मारे गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इससे पहले अहवातो गांव में गोलीबारी हुई थी, जिसमें दो आतंकवादी फंस गए थे. उन्होंने कहा कि आगामी मुठभेड़ में जेईएम (JEM) संगठन के दोनों आतंकवादी मारे गए और अभियान समाप्त हो गया.
इस बीच कश्मीर जोन पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मारे गए आतंकवादियों की पहचान कुलगाम जिले के निवासी मोहम्मद शफी और मोहम्मद आसिफ के तौर पर की है. मारे गए आतंकियों के पास से दो एके-47 (AK-47) राइफल और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है. गौरतलब है कि कुलगाम जिले में पिछले 24 घंटों में इस तरह की यह दूसरी मुठभेड़ थी.