काशीपुर :प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था की हालत किसी से छुपी नहीं है, आए दिन किसी न किसी क्षेत्र से अव्यवस्था की तस्वीर सामने आती रहती है. वहीं, ताजा तस्वीर काशीपुर के प्राथमिक विद्यालय सीतारामपुर से सामने आई है. यहां शिक्षक नदारद रहे, जबकि बच्चे समय से स्कूल पहुंच गए. निरीक्षण करने पहुंचीं उपशिक्षा अधिकारी गीतिका जोशी ने पहले तो बच्चों को स्कूल गेट पर ही पढ़ाया, फिर गेट फांदकर स्कूल के अंदर एन्ट्री करनी पड़ी. वहीं, उन्होंने स्कूल शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही है. उधर, स्थानीय लोग उपशिक्षा अधिकारी की इस पहल की काफी सराहना कर रहे हैं.
गौर हो कि काशीपुर में उपशिक्षा अधिकारी गीतिका जोशी के निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय सीतारामपुर बंद मिला, जबकि बच्चे स्कूल पहुंचे थे. करीब आधा घंटा इंतजार करने के बाद भी शिक्षक के न पहुंचने पर बच्चे और उप शिक्षा अधिकारी गेट कूदकर अंदर जाते दिखाई दिए. शुक्रवार को एबीईओ गीतिका जोशी सुबह 8 बजे प्राथमिक विद्यालय सीतारामपुर पहुंची, लेकिन उन्हें स्कूल बंद मिला. स्कूल में ना तो शिक्षक पहुंचे और ना ही भोजन माता आई. जबकि स्कूल में पंजीकृत सभी 30 बच्चे समय से स्कूल पहुंच गए थे.
स्कूल में लगा ताला तो सड़क पर लगी क्लास, गेट फांदकर अंदर पहुंचीं उपशिक्षा अधिकारी - Kashipur Deputy Education Officer Geetika Joshi
निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय बंद मिलने पर उपशिक्षा अधिकारी गीतिका जोशी ने बच्चों को स्कूल परिसर में पढ़ाया. उन्होंने कहा कि स्कूल में शिक्षक का ना आना घोर लापरवाही को दर्शाता है.
education
वहीं, करीब आधा घंटा इंतजार करने के बाद भी शिक्षक के नहीं पहुंचने पर एबीईओ के साथ ही बच्चे गेट कूदकर स्कूल के अंदर दाखिल हुए, जहां खुले में एबीईओ ने निर्धारित समय तक खुद बच्चों को पढ़ाया. एबीईओ ने कहा कि अभी केवल 2 दिन स्कूल खुले हुए हो रहे हैं, ऐसे में शिक्षक का न आना और स्कूल बंद होना घोर लापरवाही है. शिक्षक का वेतन काटने के साथ ही उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंःआईएएस टॉपर शुभम के पिता बोले- बेटे ने मेरे अधूरे सपने को पूरा कर दिखाया