वाराणसी : श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पक्षकार के वादी हरिहर पांडेय को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. इसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. ज्ञानवापी परिसर और श्री काशी विश्वनाथ मामले को लेकर चल रही सुनवाई के बीच एक दिन पहले ही कोर्ट ने पुरातात्विक सर्वेक्षण को लेकर फैसला सुनाया था.
घर पहुंचने पर फोन से मिली धमकी
मंदिर के पक्षकार हरिहर पांडेय ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत वाराणसी पुलिस कमिश्नर से की है. उन्हें दो सिक्योरिटी गार्ड मिले हैं, जो उनके घर के बाहर तैनात किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिस दिन मामले की सुनवाई थी. उस दिन करीब 3:30 बजे वह घर पहुंचे थे और उनके फोन पर किसी अनजान नंबर से एक कॉल आई और फोन करने वाले ने अपना नाम यासीन बताया. उसका कहना था पांडेय जी मुकदमा तो जीत गए हैं लेकिन एएसआई वाले मंदिर में घुस नहीं पाएंगे आप और आपके सहयोगी मारे जाएंगे.
पुलिस जुटी जांच में