वाराणसी : काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन (Inauguration of Kashi Vishwanath Corridor) का जश्न मनाया जा रहा है. महीना भर उत्सव का माहौल है. इस खुशी पर यहां के जिला प्राधिकरण और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट (Shri Kashi Vishwanath Temple Trust) की ओर से शहर भर में लड्डू के आठ लाख पैकेट वितरित (8 lakhs packets laddu distributed) किये गए.
अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को ये सभी पैकेट वितरित किये गए है, लेकिन काम बड़ा है. इसलिए, वितरण कार्य मंगलवार को भी जारी रखा गया.
उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) के उद्घाटन के अवसर पर समारोह के अंत में आठ लाख पैकेट लड्डू वितरित किए गए हैं. वितरण काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया गया. इस कार्य के लिए जिला प्रशासन के साथ 5,000 स्वयंसेवक नियोजित कराए गए हैं.