वाराणसी: काशी में इन दिनों पुष्कर मेले का आयोजन चल रहा है. 22 अप्रैल से शुरू हुआ पुष्कर मेला 3 मई तक चलेगा, जिसमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक से बड़ी संख्या में दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं का अलग-अलग दल लाखों की संख्या में बनारस पहुंच रहा है. बनारस में पूजा पाठ करने के अलावा गंगा घाट किनारे श्राद्ध कर्म और तर्पण करने का काम ये सभी श्रद्धालु कर रहे हैं. यही वजह है कि बनारस के लोगों के साथ ही आंध्र और तेलंगाना से आए लोग भी यहां पर दान पुण्य कर पुण्य के भागीदार बन रहे हैं और ऐसा ही काम अलग-अलग संस्थाएं और संगठन भी कर रही हैं.
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत अलग-अलग हिस्सों में सोशल वर्क करने वाले तेलगू एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका के अलावा वसावी सथरा समुदायम श्री शैलम की तरफ से प्रतिदिन 1000 से 2000 लोगों के खाने की व्यवस्था करने के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है. काशी के गंगा घाटों पर आने वाले लोगों को दोपहर में भरपेट भोजन और शाम को हल्का नाश्ता मुहैया कराने के लिए संस्था से जुड़े सदस्य बड़ी संख्या में लगे हुए हैं.
वाराणसी में 3 मई तक चलने वाले पुष्कर मेले को लेकर वाराणसी प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार ने वृहद तैयारियां की हैं. केंद्र सरकार की तरफ से भी राज्यसभा सांसद जेवीएल नरसिम्हा राव पूरे आयोजन की निगरानी कर रहे है. अपने पितरों और पूर्वजों को नमन करने और उनका श्राद्ध कर्म तर्पण करने के लिए आयोजित होने वाले 12 वर्ष में एक बार के इस आयोजन में काशी में दान का विशेष महत्व माना जाता है. यही वजह है कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत अलग-अलग जगहों पर सोशल वर्क करने वाली संस्था ताना यानी तेलगू एसोसिएशन ऑफ नार्थ अमेरिका की तरफ से प्रतिदिन 1000 लोगों को भोजन मुहैया कराया जा रहा है.