वाराणसी: काशी के श्मशान घाट पर हर पल सिर्फ और सिर्फ मातम और सन्नाटा ही छाया रहता है. यहां आने पर हर शख्स अपनों की जुदाई का गम लेकर आता है. इसके साथ ही गमजदा होकर दुनिया के तमाम आडंबरों के आगे सब कुछ भूलकर अपनों को हमेशा के लिए छोड़ कर चला जाता है. लेकिन, मंगलवार की रात मोक्ष नगरी काशी के महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर माहौल कुछ अलग ही था. यहां जलती चिताएं और रोते बिलखते लोगों के साथ गीत और संगीत की महफिल सजी हुई थी. यह मौज मस्ती के लिए नहीं बल्कि पुरानी परंपरा के निर्वहन का एक कार्यक्रम था. जहां 370 साल पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए नगर वधुओं ने अपने वर्तमान नर्क भरे जीवन से मुक्ति की चाह में बाबा महाश्मशान और मां गंगा के सामने अपनी कला का प्रदर्शन किया.
दरअसल, काशी की पुरानी परंपराओं में से एक महाश्मशान पर नगर वधुओं के नृत्य की यह परंपरा अब भी स्थानीय लोगों ने जीवित रखी है. चैत्र नवरात्रि की सप्तमी के मौके पर यह अनोखी और खास परंपरा बीते कई सालों से निभाई जा रही है. इस परंपरा के बारे में मंदिर के व्यवस्थापक गुलशन कपूर ने बताया कि कई सौ साल पहले जब राजा मानसिंह ने अपने महल का निर्माण करवाया था. तब उन्होंने महाश्मशाननाथ के मंदिर का भी जीणोद्धार करवाया था. उस वक़्त उन्होंने महाश्मशान मणिकर्णिका पर कई नामचीन कलाकारों को बुलवाया. लेकिन, श्मशान किनारे किसी भी कलाकार ने अपनी प्रस्तुति नहीं दी.