कासगंज :उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. जहां वाल्मीकि समाज के युवक के साथ प्रेम प्रसंग के चलते पिता और भाइयों ने युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया. वहीं, पुलिस ने युवती शव को नदी से बरामद किया और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक, 13 अप्रैल को काली नदी में अज्ञात युवती का शव पड़ा हुआ था. युवती के हाथों को पत्थर से बांधकर नदी में फेंका गया था. इसकी खबर ग्राम प्रधान सुमित पुंडीर ने पुलिस को दी.
पुलिस ने युवती के शव को नदी से निकलवाने के बाद मोर्चरी में रखवाया और युवती की शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिए. सोशल मीडिया की सहायता से घटना के दो दिन बाद युवती की शिनाख्त हुई. युवती के शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट से युवती की गला दबाकर हत्या का पता चला. इसके बाद एसओजी, सर्विलांस और स्थानीय पुलिस की कई टीमों का गठन कर मामले की जांच शुरू की गई. जहां तमाम प्रयासों के बाद आज पुलिस ने युवती की हत्या मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पिता रामअवतार गिरफ्तार किया है.