ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल में दलितों के प्रवेश के कारण कई साल से बंद पड़ा है मंदिर - Kasaragod Jatadhari temple

केरल में श्री जटाधारी मंदिर (Sri Jatadhari temple in Swarga) कई साल से बंद है. मंदिर बंद किए जाने की जो वजह सामने आई है वह काफी हैरान करने वाली है. बताया जाता है कि मंदिर में दलित समुदाय के किसी व्यक्ति के प्रवेश करने के बाद ये कदम उठाया गया था. पढ़ें पूरी खबर.

Sri Jatadhari temple in Swarga
श्री जटाधारी मंदिर
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 5:27 PM IST

कासरगोड: स्वर्गा में स्थित श्री जटाधारी मंदिर (Sri Jatadhari temple in Swarga) कई साल से बंद पड़ा है. मंदिर में दलितों के प्रवेश करने के बाद से कहा गया कि ये अछूत हो गया है, जिसके बाद कई साल से ये बंद है. यह मंदिर जातिगत भेदभाव का सबूत है, जो देश में अभी भी जारी है.

देखिए वीडियो

2018 में दलित युवकों के प्रवेश करने के बाद मंदिर को बंद कर दिया गया था. मंदिर कई साल से बंद है इसका सबूत ये है कि आज भी यहां उसी साल का कैलेंडर लगा हुआ है. यहां की परंपरा के मुताबिक प्रत्येक जति के लिए एक जगह होती है जहां से उसे थेय्यम (भगवान) को देखना होता है. निचली जातियों को थेय्यम से आशीर्वाद लेने की अनुमति नहीं है.

दलितों को वर्षों से मुख्य द्वार से मंदिर में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है. वे मंदिर के बाहर से ही प्रार्थना कर सकते थे. सीढ़ियों से प्रवेश करना रीति-रिवाजों का उल्लंघन माना जाता था. भेदभाव यहीं तक सीमित नहीं था उन्हें पीछे जंगल के रास्ते से होकर गुजरना पड़ता था. यहां, जब तक कि उनके लिए खाना भी एक फैले हुए कपड़े पर परोसा जाता. इसे खाने के बाद उन्हें पूजा करनी होती है और घर लौट जाना होता.

जातिगत भेदभाव की इन सीमाओं को तोड़ने के लिए कृष्ण मोहन के नेतृत्व में एक दलित युवा समूह ने मंदिर में प्रवेश किया. जहां उच्च वर्ग की सर्वोच्चता पर सवाल उठाया गया था. नतीजतन, मंदिर को यह कहते हुए बंद कर दिया गया कि रिवाज तोड़ा गया है भगवान नाराज हो जाएंगे. जटाधारी मंदिर एनमाकाजे पंचायत में 45 सेंट में स्थित है. यह छह सौ साल से अधिक पुराना है.

जटाधारी थेय्यम और अन्नदानम (भोजन परोसना) मंदिर में मुख्य समारोह होते थे. एक वर्ष में तीन त्यौहार भी होते थे. मंगलवार, रविवार और सप्ताह के अन्य दिनों में विशेष पूजा होती थी. जदाधारी थेय्यम, जिसे नलक्कदाया दलित समुदाय द्वारा तैयार किया गया है. यह आखिरी बार नवंबर 2018 में आयोजित किया गया था.

यहां जटाधारी थेय्यम को भी सार्वजनिक मार्ग से मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं है. इस वजह से थेय्यम भी मंदिर के प्रांगण में विशेष रूप से निर्दिष्ट क्षेत्र में स्थित हैं. वर्तमान में मंदिर परिसर काफी झाड़ियां उग आई हैं. मूल निवासी ज्योतिषीय मदद से मंदिर में फिर पूजा शुरू करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उच्च वर्ग सहयोग करने को तैयार नहीं है.

पढ़ें- कर्नाटक : देवता को छूने पर दलित पर जुर्माना, डीसी-एसपी ने मंदिर ले जाकर कराई पूजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details