हैदराबाद : पुलिस ने कार्वी के 6 बैंक खाते जब्त कर लिए हैं और उन बैंकों से लेनदेन का ब्योरा मांगा गया है. सीसीएस ने पार्थ सारथी से सवाल किया कि उन्होंने बैंकों में डीमैट खातों के निवेशकों के शेयर कैसे गिरवी रखे. उन्होंने कार्वी ऑडिट रिपोर्ट उनके सामने दिखाकर विवरण एकत्र किया.
सीसीएस पुलिस ने कहां निवेश किया पैसा, ठगी कर बैंकों से कर्ज लेने जैसे विवरण एकत्र किए हैं. पार्थ सारथी को इसी महीने की 19 तारीख को इंडसइंड बैंक से 137 करोड़ का कर्ज नहीं चुकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट के आदेश पर उसे चंचलगुडा जेल में रिमांड पर भेज दिया गया.