अयोध्या : रामनगरी अयोध्या में बनाए गए नवनिर्मित मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का 30 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद इस एयरपोर्ट को राष्ट्र को समर्पित कर दिया जाएगा. इसके बाद 6 जनवरी से नियमित रूप से इस एयरपोर्ट से घरेलू उड़ानें शुरू हो जाएंगी. शुरुआती दौर में अयोध्या से दिल्ली और अयोध्या से अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ान उपलब्ध होगी. इस एयरपोर्ट से अन्य शहरों की यात्रा के लिए टिकट उपलब्ध हो गए हैं, वहीं एक दावे के अनुसार, अयोध्या के महाराजगंज इलाके के रहने वाले करुणेश सिंह 6 जनवरी को अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट के पहले पैसेंजर बने हैं. वह अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ अयोध्या से दिल्ली तक की यात्रा करेंगे. यह यात्रा करीब 1 घंटे 15 मिनट की होगी. वह इंडिगो की फ्लाइट एयरक्राफ्ट मॉडल A320 एयरबस के द्वारा यह यात्रा पूरी करेंगे.
6 जनवरी से अयोध्या और दिल्ली के लिए सीधी उड़ान
करुणेश सिंह बनेंगे अयोध्या से दिल्ली तक हवाई यात्रा करने वाले पहले यात्री, परिवार संग करेंगे सफर, बोले- सौभाग्यशाली दिन होगा - रामनगरी अयोध्या
अयोध्या में 30 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट (travel by air from ayodhya to delhi) का उद्घाटन करेंगे. एयरपोर्ट से 6 जनवरी से नियमित रूप से इस एयरपोर्ट से घरेलू उड़ानें शुरू हो जाएंगी.
Published : Dec 26, 2023, 1:25 PM IST
6 जनवरी को अयोध्या से दोपहर 1:45 पर दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट से अयोध्या जनपद के ग्रामीण क्षेत्र महाराजगंज थाना क्षेत्र के मया भीखी गांव के रहने वाले करुणेश सिंह का परिवार दिल्ली तक की यात्रा करेगा. उनके दावे के अनुसार, उन्होंने सबसे पहले अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए टिकट बुक किया है और वह अपने परिवार के साथ यात्रा करेंगे. करुणेश सिंह ने बताया कि 'उनके लिए यह एक यादगार और गर्व का पल होगा, जब अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट से वह पहले यात्री के रूप में दिल्ली तक की यात्रा करेंगे. इस यात्रा को लेकर वह स्वयं और उनका परिवार बेहद उत्साहित है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में बहुत तीव्र गति से विकास कार्य चल रहे हैं. रिकॉर्ड समय में अयोध्या का अंतरराष्ट्रीय मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है. इसके लिए देश के प्रधानमंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को मैं बधाई देता हूं. मुझे बेहद खुशी है कि अयोध्या एयरपोर्ट से शुरू होने वाली घरेलू उड़ान के लिए मैंने सबसे पहले टिकट खरीदा है.'
यह भी पढ़ें : अयोध्या से 30 दिसंबर को उड़ेगी पहली फ्लाइट, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, वंदे भारत को भी दिखाएंगे हरी झंडी