करौली.राजस्थान के करौली जिले के नादौती इलाके के भीलपाड़ा में गुरुवार को दुष्कर्म के बाद नाबालिग दलित युवती की निर्मम हत्या का मामला राजस्थान की सियासत को गरमा दिया है. दलित युवती की हत्या के बाद एसिड डालकर युवती के शव को कुएं में फेंक दिया गया था. इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और परिजनों को राहत देने की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा का बीते 18 घंटे से धरना जारी है. सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे. वहीं भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्विट करके राजस्थान सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.
किरोड़ी लाल मीणा ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के साथ ही पीड़ित परिजनों के लिए नौकरी और 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की मांग की है. उधर परिजनों की मांग पर देर रात करीब 1:00 बजे युवती के शव का दोबारा से पोस्टमार्टम करवाया गया था.
भाजपा जांच समिति पहुंची करौली :दलित युवती से दुष्कर्म और हत्या के इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने तीन सदस्यीय एक जांच समिति बनाई है. भाजपा की महिला नेत्रियों की समिति आज करौली पहुंच चुकी है. इस जांच समिति में सांसद दीया कुमारी, सांसद रंजीता कोली और भाजपा जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया हिंडौन सिटी हैं. भाजपा की महिला सांसदों ने नादौती के पीड़ित परिवार से मुलाकात की है. उधर प्रशासन से मामले में त्वरित और कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है. सांसद दीया कुमारी ने कहा कि प्रशासन का रवैया इस दलित परिवार के प्रति असंवेदनशील रहा है.