दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kartikeya Sharma: कांग्रेस के दिग्गज को पटखनी देने वाला राजनीति का नौसिखिया - अजय माकन और कार्तिकेय शर्मा की रिश्तेदारी

हरियाणा में राज्यसभा चुनाव ( rajya saba election haryana) की वोटिंग के बाद बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. यहां कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन की हार हुई है जबकि निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा (kartikeya sharma defeats ajay maken) की जीत हुई है. कौन है कार्तिकेय शर्मा और क्या है दोनों के बीच का रिश्ता ? जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर

kartikeya sharma defeats ajay maken
कांग्रेस के दिग्गज को पटखनी देने वाला राजनीति का नौसिखिया

By

Published : Jun 11, 2022, 10:29 AM IST

चंडीगढ़ :शनिवार को हरियाणा में हुए राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) में बड़ा उलटफेर हुआ है. निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय माकन को (kartikeya sharma defeats ajay maken) हरा दिया है. यानी सियासत के नौसिखिये ने कांग्रेस के दिग्गज को ऐसी पटखनी दी कि कांग्रेस उम्मीदवार के राज्यसभा पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया. कौन है अजय माकन को हराने वाले कार्तिकेय शर्मा ? कैसे हुआ ये उलटफेर ? अजय माकन - कार्तिकेय शर्मा दोनों हैं रिश्तेदार ? ये सब कुछ आपको बताते हैं लेकिन सबसे पहले जानिये...

किसको कितने वाट मिले- हरियाणा में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए 3 उम्मीदवार मैदान में थे, आंकड़ों के हिसाब से बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण पंवार का राज्यसभा पहुंचना पहले से तय था. क्योंकि उन्हें जीत के लिए 31 वोटों की जरूरत थी और बीजेपी के 40 विधायक हैं. पूरी लड़ाई दूसरी सीट के लिए थी. कृष्ण लाल पंवार (Krishan lal panwar) को फर्स्ट प्रिफरेंस में 36 विधायकों के वोट मिले, अजय माकन को 29, जबकि कार्तिकेय शर्मा को 23 विधायकों का समर्थन मिला. इसके साथ ही कांग्रेस का एक वोट रद्द भी हुआ, जबकि कुलदीप बिश्नोई का वोट भी निर्दलीय के समर्थन में गया. वहीं निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने वोट नहीं डाला.

फिर कैसे जीते कार्तिकेय शर्मा-कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन (Ajay Maken) को 2900 वोट मिले. जबकि भाजपा उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार को 3600 वोट मिले हैं. कृष्ण लाल पंवार को जीत के लिए 2934 वोट चाहिए थे. ऐसे में 3600 वोट में से 666 वोट कार्तिकेय शर्मा (Kartikeya Sharma) को मिल गए क्योंकि वे उन वोट के सेकंड प्रिफरेंस में थे. पहले से कार्तिकेय शर्मा को मिले 2300 वोट में 666 जोड़ने पर कुल 2966 वोट कार्तिकेय शर्मा को मिले. ऐसे में 2900 वोट पाने वाले अजय माकन कार्तिकेय शर्मा से चुनाव हार गए.दरअसल वोट के दौरान पहली और दूसरी प्रिफरेंस देनी होती है कृष्ण लाल पंवार को मिले वोट में दूसरी प्रिफरेंस कार्तिकेय शर्मा थे. जिसके चलते 666 वोट उन्हें मिले.

कार्तिकेय शर्मा कौन हैं- कार्तिकेय शर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे और जेसिका लाल हत्याकांड के दोषी मनु शर्मा के भाई है. कार्तिकेय शर्मा एक टीवी न्यूज़ चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. इसके अलावा पिकाडली होटल ग्रुप के भी एमडी हैं. दिलचस्प ये है कि जिस कांग्रेस को धूल चटाकर कार्तिकेय शर्मा राज्यसभा की रेस जीते हैं उनका परिवार कभी उसी पार्टी में रहा है.

ये भी पढ़ें: कृष्ण लाल पंवार: बॉयलर ऑपरेटर से कैबिनेट मंत्री और अब राज्यसभा पहुंचने तक का सफर

कार्तिकेय शर्मा के पिता विनोद शर्मा लंबे वक्त तक कांग्रेस में रहे और कांग्रेस की बदौलत ही उनका सियासी कद बढ़ा है. विनोद शर्मा पंजाब की बनूर और हरियाणा की अंबाला सीट से विधायक रह चुके हैं. साल 1992 में वो राज्यसभा पहुंचे और फिर केंद्रीय मंत्री बने. जेसिका लाल मर्डर केस में बेटे के दोषी साबित होने के बाद साल 2014 में कांग्रेस ने विनोद शर्मा से किनारा कर लिया. जिसके बाद विनोद शर्मा ने हरियाणा जन चेतना पार्टी बनाई थी.

कार्तिकेय शर्मा की मां शक्ति रानी शर्मा अंबाला शहर की मौजूदा मेयर हैं. शक्ति रानी शर्मा ने भी 2014 में विधानसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन वो चुनाव हार गईं थीं. कार्तिकेय शर्मा की शादी साल 2011 में कांग्रेस नेता और हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा की बेटी एश्वर्या शर्मा से से हुई.

अजय माकन और कार्तिकेय शर्मा की रिश्तेदारी भी है- कांग्रेस से नाता होने के अलावा अजय माकन और कार्तिकेय शर्मा की रिश्तेदारी (Relation between Kartikeya Sharma and Ajay Maken) भी हैं. दरअसल देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा की एक बेटी विनोद शर्मा के बड़े भाई श्याम सुंदर शर्मा की पत्नी हैं और दूसरी बेटी अजय माकन के स्वर्गीय भाई ललित माकन की पत्नी थीं. दूर की रिश्तेदारी ही सही लेकिन अजय माकन और कार्तिकेय शर्मा रिश्तेदार भी हैं.

ये भी पढ़ें: Rajya Sabha Election: हरियाणा में बड़ा उलटफेर, अजय माकन चुनाव हारे... बीजेपी के कृष्ण पंवार और निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा जीते

ABOUT THE AUTHOR

...view details