चेन्नई :कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने पार्टी राज्य चुनाव समिति के सामने एक आवेदन दायर किया है. इस आवेदन में उन्होंने अनुरोध किया कि कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रियंका गांधी वाड्रा को उम्मीदवार घोषित किया जाए. बता दें, कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर उनचुनाव 6 अप्रैल को होगा.
प्रियंका गांधी को कन्याकुमारी लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित करने की मांग - प्रियंका गांधी को कन्याकुमारी लोकसभा सीट से प्रत्याशी
भारतीय निर्वाचन आयोग ने बीते दिनों चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम जारी किया था.
6 अप्रैल को होना है उपचुनाव
पढ़ें:बंगाल चुनाव : टीएमसी उम्मीदवारों की सूची जारी, 50 महिलाओं को मिला टिकट
बता दें कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने बीते दिनों चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम जारी किया था. इसके अनुसार तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में छह अप्रैल को मतदान होना है. आयोग ने इसी दिन मलप्पुरम और कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर उपचुनाव की भी घोषणा की थी.
Last Updated : Mar 5, 2021, 4:36 PM IST