दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

करतारपुर साहिब कॉरिडोर आज से खुलेगा, कैप्टन अमरिंदर ने मोदी-शाह का जताया आभार

केंद्र सरकार ने 17 नवंबर से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को दोबारा खोलने का फैसला किया है.

करतारपुर साहिब कॉरिडोर
करतारपुर साहिब कॉरिडोर

By

Published : Nov 16, 2021, 2:12 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 7:58 AM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने आज (17 नवंबर) से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को दोबारा खोलने का फैसला किया है. इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जानकारी दी है.

उन्होंने ट्वीट किया कि एक बड़ा फैसले लिया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने कल (17 नवंबर यानी की आज के संदर्भ में) से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने का निर्णय लिया है. इस फैसले से बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्रियों को फायदा होगा. यह निर्णय श्री गुरु नानक देव जी और हमारे सिख समुदाय के प्रति मोदी सरकार की अपार श्रद्धा को दर्शाता है.

उन्होंने यह भी ट्वीट किया कि देश 19 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. मुझे यकीन है कि पीएम नरेंद्र मोदी करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने के सरकार के फैसले से पूरे देश में खुशी दोगुनी हो जाएगी.

करतारपुर साहिब कॉरिडोर कल से खुलेगा, कैप्टन अमरिंदर ने मोदी-शाह का जताया आभार

इस फैसले के बाद पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि इस फैसले के बाद हजारों श्रद्धालुओं को गुरु पर्व के मौके पर करतारपुर कॉरिडोर में दर्शन का मौका मिलेगा.

शाह ने किया ट्वीट

पढ़ें :करतारपुर : पहले जत्थे में जाएगी पूरी पंजाब कैबिनेट, सीएम चन्नी ने कहा- केंद्र का शुक्रिया

गौरतलब है कि भारत ने 24 अक्टूबर, 2019 को पाकिस्तान के साथ करतारपुर गलियारा समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. समझौते के तहत, सभी धर्मों के भारतीय तीर्थयात्रियों को 4.5 किलोमीटर लंबे मार्ग के माध्यम से साल भर वीजा मुक्त यात्रा करने की अनुमति दी गई थी.

नवंबर 2019 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस गलियारे का उद्घाटन किया था.

Last Updated : Nov 17, 2021, 7:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details