चंडीगढ़ : सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती गुरुपर्व के अवसर पर करतारपुर कॉरिडोर को तीन दिनों के लिए खोला गया है. पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में मत्था टेकने लिए श्रद्धालुओं का जत्था करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते पहुंच रहा हैं. गुरुवार को दूसरे दिन श्री करतारपुर साहिब में राजनीतिक लोगों का जमावड़ा लगा रहा. पंजाब के विधायकों और मंत्रियों ने करतारपुर कॉरिडोर का रुख किया.
सबसे पहले पंजाब भाजपा के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा और भाजपा नेता हरजीत ग्रेवाल अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ करतारपुर साहिब पहुंचे. इसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपने मंत्रियों और कांग्रेस विधायकों के साथ श्री करतारपुर साहिब पहुंचे और ऐतिहासिक गुरुद्वारे में मत्था टेका.
पंजाब के कैबिनेट मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, राणा गुरजीत सिंह, महेंद्र सिंह केपी, विजय इंद्र सिंगला, विधायक बरिंदरमीत सिंह परिवार समेत श्री करतारपुर साहिब के दर्शन किए.
प्रधानमंत्री को करतारपुर कॉरिडोर खोलने का श्रेय
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने के बाद लौटते समय कहा कि करतारपुर कॉरिडोर खोलने का श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है, जिन्होंने संगत की भावनाओं को देखते हुए करतारपुर कॉरिडोर खोला.
सीएम चन्नी ने इमरान खान को कहा शुक्रिया