दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

करतारपुर : पहले जत्थे में जाएगी पूरी पंजाब कैबिनेट, सीएम चन्नी ने कहा- केंद्र का शुक्रिया - पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी

करतारपुर कॉरिडोर 17 नवंबर को खुलने (Kartarpur Corridor Opening) के बाद गुरुद्वारा करतारपुर साहिब (Gurdwara Kartarpur Sahib) में मत्था टेकने जाने वाले श्रद्धालुओं के पहले जत्थे में पंजाब की पूरी कैबिनेट शामिल होगी. पंजाब की कैबिनेट 18 नवंबर को करतारपुर जाएगी. सीएम चन्नी ने करतारपुर कॉरिडोर खोलने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद सरकार का आभार जताया है. गुरु नानक की जयंती 'गुरु पर्व' इस साल 19 नवंबर को मनाई जाएगी.

channi
channi

By

Published : Nov 16, 2021, 4:49 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 6:40 PM IST

नई दिल्ली : करतारपुर कॉरिडोर खोले जाने (Kartarpur Corridor Opening) के फैसले का स्वागत किया जा रहा है. करतार साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकने जाने वाले पहले जत्थे में पंजाब की पूरी कैबिनेट शामिल होगी. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कॉरिडोर खोले जाने के फैसले के लिए केंद्र का शुक्रिया अदा किया है.चन्नी ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से गलियारे को पुनः खोलने का अनुरोध किया था. चन्नी ने, 'मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं.' चन्नी ने संवाददाताओं से कहा, 'पूरा मंत्रिमंडल उस पहले जत्थे का हिस्सा होगा जो 18 नवंबर को जाकर श्रद्धांजलि देगा.'

चन्नी ने बाद में ट्वीट किया, 'श्री गुरु नानक देव जी के 552वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर श्री करतारपुर साहिब को दोबारा खोलने के निर्णय का मैं गर्मजोशी से स्वागत करता हूं. इस कदम ने लाखों श्रद्धालुओं की इच्छा पूरी की है जिन्हें कोविड महामारी के कारण 'दर्शन दीदारे' से वंचित रहना पड़ा था.'

चन्नी के अलावा, कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ और शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने भी केंद्र के इस कदम की सराहना की.

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट किया, 'स्वागत योग्य कदम… ! अनगिनत संभावनाओं का गलियारा पुनः खुल रहा है, नानक नामलेवा लोगों के लिए अनमोल उपहार… ! महान गुरु का गलियारा सबको आशीर्वाद देने के लिए खुला रहे. सरबत दा भला.'

करतारपुर कॉरिडोर खोलने के फैसले पर सिद्धू का ट्वीट

गौरतलब है कि करतारपुर गलियारा, पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब (Gurdwara Kartarpur Sahib) को भारत में गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से जोड़ता है. गुरुद्वारा दरबार साहिब वह स्थल है जहां सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव ने अपने प्राण त्यागे थे.

गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व (guru nanak dev prakash parv) से पहले केंद्र सरकार (central government) द्वारा करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) खोलने के फैसले का सिखों ने भी स्वागत किया है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने इसे सिखों के लिए एक बड़ा फैसला बताया है. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को धन्यवाद भी दिया है.

सिरसा ने कहा कि पावन पर्व से पहले बिना वीज़ा के सिखों को करतारपुर जाने देने की राहत एक बड़ी राहत है. हम इस फ़ैसले का स्वागत करते हैं. सिख तीर्थयात्रियों के हित में ये बड़ा फैसला है. उन्होंने कहा कि लगभग पौने दो साल बाद यह मुमकिन होने जा रहा है और ये इसलिए भी जरूरी था क्योंकि इससे एक संदेश जाता है कि सरकार सिखों को लेकर कितनी चिंतित है. गुरु पर्व 19 नवंबर को है. इससे पहले मोदी सरकार (modi government) ने सिख तीर्थयात्रियों के हित में ये बड़ा फैसला किया है. इसे 16 मार्च, 2020 को कोरोना महामारी के कारण बंद कर दिया गया था.

मनजिंदर सिरसा का बयान

यह भी पढ़ें-करतारपुर साहिब कॉरिडोर कल से खुलेगा, कैप्टन अमरिंदर ने मोदी-शाह का जताया आभार

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 17 नवंबर से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को दोबारा खोलने का फैसला किया है. इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि एक बड़ा फैसला लिया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने कल 17 नवंबर से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने का निर्णय लिया है. इस फैसले से बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्रियों को फायदा होगा.

इस फैसले के बाद पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि इस फैसले के बाद हजारों श्रद्धालुओं को गुरु पर्व के मौके पर करतारपुर कॉरिडोर में दर्शन का मौका मिलेगा.

Last Updated : Nov 16, 2021, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details