दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी की सुरक्षा में शामिल किए गए देसी नस्ल के डॉग, ये है खासियत - मुधोल प्रजाति का कुत्ता पीएम सुरक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में एसपीजी दस्ते के साथ डॉग स्क्वॉड की भी एक टीम तैनात रहती है. इस टीम में अलग-अलग प्रजाति के कुत्ते शामिल रहते हैं. इनमें जर्मन शेफर्ड और लैब्राडोर प्रमुख हैं. लेकिन इस बार इसमें एक और नस्ल के कुत्ते को शामिल किया गया है. यह देसी नस्ल का कुत्ता है. यह कर्नाटक का है. कर्नाटक में इसे करवानी के नाम से जाना जाता है. क्या है इसकी खासियत, जानें. Karnatakas Mudhol dogs.

mudhol hound
मुधोल हाउंड

By

Published : Aug 18, 2022, 9:33 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 6:41 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में देसी नस्ल की प्रजाति के कुत्ते को शामिल किया गया है. यह कर्नाटक का है. इसकी प्रजाति का नाम मुधोल हाउंड है. इसे करवानी के नाम से भी जाना जाता है. यह अपनी फुर्ती और वफादारी के लिए जाना जाता है.Karnatakas Mudhol dogs.

पीएम मोदी की सुरक्षा में शामिल होगा इस प्रजाति का डॉग

मुधोल प्रजाति का यह कुत्ता काफी फुर्तीला माना जाता है. इसकी फुर्ति जर्मन शेफर्ड से दोगुनी है. अमेरिका में इस प्रजाति के कुत्ते को कैरावान हाउंड के नाम से जाना जाता है. कर्नाटक के कई इलाकों में यह करवानी के नाम से जाना जाता है. इसकी खासियत इसकी तेजी और वफादारी है. यह शिकार पर बहुत तेजी से वार करता है. 2017 से यह भारतीय सेना का हिस्सा है. अब तो इसे पीएम की सुरक्षा में भी रख लिया गया है. पीएम मोदी खुद इस प्रजाति के कुत्ते की तारीफ कर चुके हैं. 2020 में उन्होंने अपने मन की बात कार्यक्रम में इसका जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि लोगों को देसी नस्ल के जानवरों के विकास पर जोर देना चाहिए.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल महीने में एसपीजी दस्तों ने कर्नाटक के बागलकोट जिले के थिम्मापुर से दो मुधोल हाउंड को अपनी टीम में शामिल किया है. इसे वहां पर कैनाइन रिसर्च एंड इन्फॉर्मेशन सेंटर से लिया गया था. एसपीजी की टीम में शामिल डॉ बीएन पंचबुड्डे ने खुद इसका चयन किया. कहा जाता है कि मुधोल हाउंड के सुंघने और देखने की क्षमता अद्भुत होती है. यह बहुत तेजी से दौड़ता है. इसकी स्टैमिना बहुत अधिक होती है. इसका वजन 20 से 22 किलो तक होता है.

डॉग को लेने आई टीम

कर्नाटक में ही मुधोल के राजा मालोजीराव घोरपड़े के काल से इसके बारे में जानकारी मिलती है. ऐसा कहा जाता है कि राजा ने इस प्रजाति के कुत्तों की एक जोड़ी जॉर्ज पंचम को भेंट की थी. अभी यह भारतीय सेना की टीम में शामिल है. विस्फोटकों का पता लगाने के लिए सेना इसका इस्तेमाल करती है. अभी इसे आईईडी का पता लगाने के लिए भी ट्रेनिंग दी जा रही है. पिछले साल इसे वायुसेना में भी शामिल किया जा चुका है. हालांकि, आईटीबीपी और एसएसबी का मानना है कि फील्ड ट्रायल में मुधोल पूरी तरह से खरा नहीं उतरा, खासकर इसका ध्यान आसानी से भटकाया जा सकता है.

ये भी पढे़ं :OMG! थाने में सजा काट रहा डॉगी पुलिस के लिए बना सरदर्द, खुराक जुटाने में छूट रहे पसीने

Last Updated : Aug 19, 2022, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details