दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Youngest Child Reached Umling La: कर्नाटक के साढ़े तीन साल के रहमान ने लद्दाख के उमलिंग ला पहुंचकर बनाया रिकॉर्ड - Youngest Child Reached Umling La

कर्नाटक के साढ़े तीन साल के जलील रहमान ने अपने माता-पिता के साथ लद्दाख के उमलिंग ला में पहुंचकर नया कीर्तिमान बनाया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड हरियाणा की सात की बच्ची के नाम था. पढ़िए पूरी खबर...

Youngest Child Reached Umling La
सुलिया का लड़का उमलिंग ला पहुंचा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 4:33 PM IST

सुलिया (कर्नाटक): दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया के साढ़े तीन साल के जलील रहमान ने अपने माता-पिता के साथ लद्दाख में उमलिंग ला में 19024 फीट की ऊंचाई पर पहुंचकर नई उपलब्धि हासिल की है. सुलिया तालुक के रहने वाले और यहां हेलगेट में होम गैलरी के मालिक तौहीद रहमान अपनी पत्नी जशमिया और बेटे जलील रहमान के साथ बुलेट बाइक से उमलिंग ला पहुंचे और अब सुलिया लौट रहे हैं.

बता दें कि जलील रहमान इस स्थान पर पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं. यह स्थान माउंट एवरेस्ट बेस कैंप (17498) से भी ऊंचा है और यहां पर वर्तमान ऑक्सीजन स्तर केवल 43 प्रतिशत होने के साथ ही तापमान शून्य से दो डिग्री कम है. बताया गया है कि इस रिकॉर्ड को इंडिया रिकॉर्ड बुक में शामिल किया जाएगा. गौरतलब है कि भारत में दुनिया की सबसे ऊंची वाहनों के चलने लायक सड़क है. वर्तमान में यह सड़क भारत के लद्दाख के उमलिंग ला क्षेत्र में चीन की सीमा पर है. यह चिशमुल को डेमचोक से जोड़ने वाली 52 किमी लंबी सड़क है. यह एलएसी के समीप है.

इस संबंध में ईटीवी भारत से बात करते हुए तौहीद रहमान ने कहा कि घूमना मेरा शौक है. पहले मैं दोस्तों के साथ कार से पूरा भारत घूमता था. उन्होंने बताया कि मैं करीब 6 बार लद्दाख गया हूं. यह पहली बार है जब मैं अपनी पत्नी और बेटे के साथ बाइक से उमलिंग ला गया हूं. 15 अगस्त को हम 24 दिन की यात्रा पूरी करने के लिए सुलिया से निकले थे और अब हम वापस शहर आ गए हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक 19 देशों में करीब 5 हजार किमी का सफर तय कर चुके हैं.

उन्होंने बताया कि जब हम पहली बार यहां आए तो बेटे को ऑक्सीजन की कमी की वजह से कुछ समस्याएं हुईं लेकिन वह तुरंत इस क्षेत्र में ढल गया. हमने अपनी यात्रा के हर चरण में चिकित्सा विशेषज्ञों की सहायता से अपनी यात्रा जारी रखी. बेटे को कोई दिक्कत नहीं हुई सिवाय इसके कि हमारे गांव में जो खाना मिलता था वो वहां नहीं मिलता था और खाने की व्यवस्था में थोड़ी दिक्कत थी. बेटा और पत्नी बहुत खुश हैं. उन्होंने बताया कि हम प्रतिदिन लगभग 300 से 350 किमी की यात्रा करते थे. अगर सड़क अच्छी होगी तो हम 400 किमी तक का सफर तय कर लेते थे. उन्होंने कहा कि जैसे ही हम उमलिंग ला पहुंचे तो भारतीय सेना के अधिकारियों और कर्मियों ने हमारा स्वागत और अभिनंदन किया.

अभी तक उमलिंग ला तक पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति का रिकॉर्ड अपने माता-पिता के साथ हरियाणा के गुरुग्राम की सात वर्षीय धिमाही पराते नाम की लड़की के नाम है. वह 12 अगस्त 2022 को अपने माता-पिता के साथ गुरुग्राम से कार से यात्रा करते हुए यहां पहुंची थी. फिलहाल इस रिकॉर्ड को रहमान दंपत्ति ने अपने साढ़े तीन साल के बेटे के साथ यात्रा करके तोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें - माउंट एवरेस्ट फतह करने के बाद शारीरिक रूप से अक्षम मलेशियाई पर्वतारोही लापता

ABOUT THE AUTHOR

...view details