सुलिया (कर्नाटक): दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया के साढ़े तीन साल के जलील रहमान ने अपने माता-पिता के साथ लद्दाख में उमलिंग ला में 19024 फीट की ऊंचाई पर पहुंचकर नई उपलब्धि हासिल की है. सुलिया तालुक के रहने वाले और यहां हेलगेट में होम गैलरी के मालिक तौहीद रहमान अपनी पत्नी जशमिया और बेटे जलील रहमान के साथ बुलेट बाइक से उमलिंग ला पहुंचे और अब सुलिया लौट रहे हैं.
बता दें कि जलील रहमान इस स्थान पर पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं. यह स्थान माउंट एवरेस्ट बेस कैंप (17498) से भी ऊंचा है और यहां पर वर्तमान ऑक्सीजन स्तर केवल 43 प्रतिशत होने के साथ ही तापमान शून्य से दो डिग्री कम है. बताया गया है कि इस रिकॉर्ड को इंडिया रिकॉर्ड बुक में शामिल किया जाएगा. गौरतलब है कि भारत में दुनिया की सबसे ऊंची वाहनों के चलने लायक सड़क है. वर्तमान में यह सड़क भारत के लद्दाख के उमलिंग ला क्षेत्र में चीन की सीमा पर है. यह चिशमुल को डेमचोक से जोड़ने वाली 52 किमी लंबी सड़क है. यह एलएसी के समीप है.
इस संबंध में ईटीवी भारत से बात करते हुए तौहीद रहमान ने कहा कि घूमना मेरा शौक है. पहले मैं दोस्तों के साथ कार से पूरा भारत घूमता था. उन्होंने बताया कि मैं करीब 6 बार लद्दाख गया हूं. यह पहली बार है जब मैं अपनी पत्नी और बेटे के साथ बाइक से उमलिंग ला गया हूं. 15 अगस्त को हम 24 दिन की यात्रा पूरी करने के लिए सुलिया से निकले थे और अब हम वापस शहर आ गए हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक 19 देशों में करीब 5 हजार किमी का सफर तय कर चुके हैं.