रायचूर : कर्नाटक के रायचूर जिले (Raichur district) के अंर्तगत देवदुर्ग के चिंचोडी गांव में जीजा द्वारा साली पर जबरन शादी करने के लिए दबाव डालने का मामला सामने आया है. मामले में साली ने जीजा के खिलाफ जलाहल्ली थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
इस बारे में साली ने आरोप लगाया है कि जीजा ने उसे धमकी दी थी कि यदि उसने उससे शादी नहीं की तो वह उसे देवदासी बना देगा. महिला ने कहा कि जीजा शांतप्पा उससे शादी करने के लिए मजबूर करने के साथ ही मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है.
पीड़िता ने बताया कि शांतप्पा की पहले ही उसकी बड़ी बहन से शादी हो चुकी है और उनके दो बच्चे हैं. परेशान होकर महिला ने यादगिरि जिले के सुरापुर में रिश्तेदारों के घर में शरण ली थी. लोगों ने इस बात की जानकारी महिला एवं कल्याण विभाग के अधिकारियों को दी, जिसपर कार्रवाई करते हुए विभाग ने पीड़िता को अपने कब्जे में ले लिया. फिलहाल महिला को रायचूर के नारी निकेतन में रखा गया है. इस मामले में डीवाईएसपी एसएस हुल्लूर के नेतृत्व में एक टीम जांच कर रही है.
पढ़ें -राजस्थान : युवक की बर्बरता पूर्वक पिटाई का वीडियो वायरल, 3 के खिलाफ मामला दर्ज
क्या थी देवदासी प्रथा