चिक्काबेल्लापुरा : कर्नाटक के चिक्काबेल्लापुरा में एक महिला ने अपने पति को निंद की गोलियां देकर उसे चिकन बर्नर पर जला दिया. कर्नाटक के चिक्कबल्लापुरा के गंजीगुंटे गांव में आठ महीने पहले हुई यह भयानक घटना अब सामने आई है. पुलिस ने खुलासा किया कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों की पहचान मेहर और तौसीफ के रूप में हुई है. मेहर पिछले कुछ समय से तौसीफ के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशनशिप में थी.
कर्नाटक: महिला ने अपने पति को नींद की गोलियां देकर जिंदा जलाया - विवाहेतर संबंध
विवाहेतर संबंध रखने वाली एक महिला ने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी. और फिर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. हालांकि, असली बात पुलिस की जांच में सामने आई. यह घटना कर्नाटक के चिक्काबेल्लापुरा में सामने आई.
पढ़ें: बालों के झड़ने से परेशान होकर युवती ने कर ली खुदकुशी
मेहर को लगा कि उसका पति दादाप्यार उसके और तौसीफ के रिश्ते के रास्ते में खड़ा है, उसने एक दिन उसे नींद की गोलियां दीं और जब वह होश खो बैठा, तो उसने अपने प्रेमी की मदद से उसे मार डाला. उसने लोगों को बताया कि उसके पति ने आत्महत्या कर ली थी. हालांकि, इस मामले को लेकर शक होने पर दादाप्यार की बहन रेशमा ताज ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मामला दर्ज कर जांच की गई तब असली मामला सामने आया. मुख्य आरोपी मेहर और उसके प्रेमी तौसीफ को गिरफ्तार कर लिया गया है.